राजेंद्र राणा ने खेल मैदान का किया उद्घाटन

राजेंद्र राणा ने खेल मैदान का किया उद्घाटन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी के आधुनिक खेल मैदान का विधायक राजिंदर राणा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला हमीरपुर बास्केटबाल एसोसिएशन द्वारा करवाए जा रहे दो दिवसीय अंडर-19 लडक़ों के जिला स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर गुब्बारे उड़ाकर तथा बॉल बास्केट में डालकर इसकी विधिवत शुरुआत की। खेल शुरू होने से पहले बच्चों ने देशभक्ति के गानों पर सामूहिक नृत्य से धमाल किया। वहीं लोकनृत्य के माध्यम से स्टेडियम में उपस्थित सभी दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरीं।

मुख्यातिथि ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल में दुनिया बदलने की ताकत है। आज हर किसी के जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। खेल भावना न केवल एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देती है बल्कि खेल से शरीर व मन दोनों स्वस्थ भी बनते हैं। एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अभ्यास और आत्मनियंत्रण होना बहुत आवश्यक है।