जिला हमीरपुर के सभी मंडलों की कार्यकारणी के विस्तार के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल रहेंगे मौजूद -राकेश ठाकुर

प्रदेश भाजपा की गाइडलाइन के तहत ही होगी मंडलों की कार्यकारिणियों का गठन -राकेश ठाकुर

जिला हमीरपुर के सभी मंडलों की कार्यकारणी  के विस्तार के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल रहेंगे मौजूद -राकेश ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल को हमीरपुर जिला के सभी मंडलों की कार्यकारणी के विस्तार के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। ठाकुर ने कहा सभी मंडलों किं कर्यकरणी के विस्तार के लिए बिहारी लाल दो दिवसीय हमीरपुर जिला के प्रवास पर होंगे वह 9 फरवरी और 10 फरवरी को हमीरपुर जिला के सभी 10 मंडलों में प्रवास कर प्रदेश भाजपा द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मंडलों के 45 सदस्यीय टीमों की सूची तैयार करेंगे उनके साथ खुद जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे ।

जिला अध्यक्ष ने कहा 9 फरवरी को बड़सर, भोरंज, हमीरपुर, तीनों विधानसभा क्षेत्र के 6 मंडलों की बैठक होंगी । और 10 फरवरी को सुजानपुर और नादौन के चार मंडलों की बैठक होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बार सभी मंडलों को निर्देश दिए गए हैं की कार्यकारिणी में मंडल अध्यक्ष के अतिरिक्त कुल 45 सदस्य होंगे जिसमें जारी गाइडलाइन में 15 महिलाएं और तीन सदस्य अनुसूचित जाति जनजाति से रहेंगे। इस तरह मंडल के पदाधिकारियों की सूची में  पांच महिलाएं और एक अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से लिया जाना अनिवार्य है। 
जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने  कहा कि उन्होंने सभी मंडलों में निर्देश दे दिए गए हैं की सभी जो गाइडलाइन दी गई है उसके अनुरूप ही सूची बनाई जाए साथ उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं की पदाधिकारी में उन्हीं लोगों को स्थान दिया जाए जो पार्टी के लिए समय दे सकते हो और पूर्व में उन्होंने पार्टी हित के लिए कार्य किए हों।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य है भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर को पहले की तरह एक मजबूत संगठन के साथ कार्य करें और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर में सभी विधानसभा की सीटें जीतें और हमारे सांसद को जिला हमीरपुर से भारी लीड मिले । ठाकुर ने कहा आज केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं और बहुत से राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं उसमें सबसे बड़ा रोल संगठन में जुड़े कार्यकर्ताओं का रहता है। और और संगठन में पदभार एक जिम्मेवारी होती हे जिसको निष्ठा और ईमानदारी से  निभाना चाहिए।