कांग्रेस की सरकारों ने रखी थी आधुनिक भारत की नींव : इंद्र दत्त लखनपाल
विधायक ने महारल स्कूल के विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि आजादी के बाद देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं के प्रावधान के साथ-साथ साइंस एंड टैक्नोलॉजी को बढ़ावा देकर आधुनिक भारत की नींव रखी थी। भारत का यह विकास कुछ चंद वर्षों में नहीं, बल्कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों की दूरदर्शी नीतियों के कारण संभव हुआ है। इंद्र दत्त लखनपाल शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सोच के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी स्तर से इंग्लिश मीडियम आरंभ किया जा रहा है। शिक्षकों के सैकड़ों पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ की गई है।
इस मौके पर उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा स्कूल को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले प्रधानाचार्य ने विधायक, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके खूब तालियां बटोरीं।
समारोह में उषा लखनपाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, प्रवीण ढटवालिया, पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील दत्त, महारल के उपप्रधान बचितर सिंह, जमली के उपप्रधान हाकम सिंह, पूर्व उपप्रधान सतीश सोनी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य डैनी जसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।