रिश्वत के आरोप में पकड़े कर्मचारी विभाग के नहीं : जिला नियंत्रक
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि बीते दिन रिश्वत के आरोप में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा हमीरपुर में पकड़े गए कर्मचारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नहीं हैं।
जिला नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि ये कर्मचारी हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में प्रकाशित खबरों में ये कर्मचारी खाद्य आपूर्ति विभाग के बताए गए हैं जोकि सही नहीं है। ये कर्मचारी हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के हैं।
जिला नियंत्रक ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सीमेंट के भंडारण और वितरण से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करता है।