उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री इन योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाएंगे: आशीष

उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री इन योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाएंगे: आशीष

हमीरपुर।
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में अगामी वार्षिक बजट में विधायक प्राथमिकता के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में भाग लिया। विधायक प्राथमिकता के तहत आशीष शर्मा ने अपने विधासभा क्षेत्र की प्रमुख प्राथमिकता हमीरपुर बस अड्डा समेत ताल में वेटरनरी कालेज खोलने, झगड़ियानी स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला खोलने, अणु को मल निकासी योजना से जोड़ने और हमीरपुर में शहीदी स्मारक बनाने सहित अन्य प्रस्ताव दिए । इस मौके पर विधायक ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री इन योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाएंगे। विधायक ने कहा कि चार फ़रवरी को मुख्यमंत्री हमीरपुर के दौरे पर आएंगे। इस दौरान अपने हजारों समर्थकों की उपस्थिति में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुख की सरकार से प्रसिद्ध इस सरकार के मुखिया का हमीरपुर का दौरा लोगों के लिए विकासात्मक योजनाओं से भरपूर्व और सुख के क्षण देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे एवं विकास की सौगात हमीरपुर को देंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।