निर्वाचन विभाग से सेवानिवृत्ति पर बलजीत सिंह डोड को दी शुभकामनाएं
निर्वाचन विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के बाद 30 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो रहे बलजीत सिंह डोड को मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमरजीत सिंह, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल, प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज और जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।
बलजीत सिंह डोड उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय सुजानपुर में क्लर्क के पद पर तैनात हैं और बुधवार 30 अक्तूबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनके सम्मान में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में आयोजित विदाई समारोह में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बलजीत सिंह डोड की सेवाओं की सराहना की तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की।
थल सेना में 26 साल के सेवाकाल के बाद बलजीत सिंह डोड ने वर्ष 2013 से 2017 तक उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय देहरा में सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं तथा 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया। वर्ष 2017 से 2021 तक उन्होंने उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय जयसिंहपुर में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में सराहनीय कार्य किया।
वर्ष 2021 में उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय सुजानपुर में ज्वाइन करने के बाद बलजीत सिंह डौड ने 2022 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव में भी सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं।
तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने बताया कि सीमित संसाधनों में भी बलजीत सिंह डोड ने लगातार समर्पण भाव से कार्य किया तथा कई बार निर्वाचन से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्यों एवं प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।