भ्रष्टाचार और माइनिंग पॉलिसी को लेकर रणधीर ने सरकार पर दागे तीखे सवाल

भ्रष्टाचार और माइनिंग पॉलिसी को लेकर रणधीर ने सरकार पर दागे तीखे सवाल

भाजपा हमीरपुर उपचुनाव के प्रभारी एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने आज एक प्रैस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर सवाल दागते हुए पूछा कि हिमाचल में सबसे बड़ा खनन माफिया कौन है? माइनिंग पॉलिसी को बदलने वाला कौन है ? माइनिंग पॉलिसी से सबसे अधिक लाभ किसको हुआ ? हिमाचल प्रदेश की सबसे भ्रष्ट सरकार का सरगना कौन है? 

जनता जानती है कि अगर हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा खनन माफिया है तो वह मुख्यमंत्री स्वयं और उनके परिवार जन हैं। उन्होंने माइनिंग पॉलिसी के अंदर बदलाव करके अपने सगे भाई को बहुत बड़ा फायदा पहुंचाया, ऐसी क्या नौबत आ गई कि सरकार ने केवल एक वर्ष के अंदर ही माइनिंग पॉलिसी के कैप्टिव क्लॉज़ में बदलाव करके अपने सगे भाई को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई उसने इस परिवर्तन के नाम पर जनता को लूटने और ठगने का काम किया। यह सरकार मित्रों की भ्रष्ट सरकार है। 

उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की संभावित हार को देख घबरा गई है और पूरे प्रदेश में अराजकता फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की सभी सीमाएं लांघ दी हैं। सरकार भाजपा के समर्थकों, मतदाताओं, कर्मचारी वर्ग, छोटे दुकानदारों, व्यापारी वर्ग आदि सभी को डराने धमकाने का कार्य कर रही है। इतने छोटे से कार्यकाल में 1000 से अधिक चालान कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को इस प्रकार की राजनीति बिल्कुल पसंद नहीं, जनता चाहती है कि चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाए, तर्क के आधार पर लड़ा जाए। लेकिन इस सरकार ने तर्क के आधार पर हमारा एक भी जवाब नहीं दिया। अपने डेढ़ साल के कार्यकाल की एक भी उपलब्धि यह लोग जनता के बीच नहीं रख पाए हैं, इस पर यह पूर्ण रूप से मौन रहे। इन्होंने हमारे प्रत्याशी और नेताओं पर जो आरोप लगाए हैं, उनमे से एक का भी कोई प्रमाण मुख्यमंत्री जनता के समक्ष नहीं रख पाए हैं। इसलिए यह सिद्ध होता है कि इनके लगाए सभी आरोप निराधार हैं।