प्रोफेसर भगवती मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
हमीरपुर के डॉक्टर भगवती प्रसाद शर्मा को विश्व एड्स दिवस 2023 के राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु द्वारा एड्स जागरूकता कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। वर्तमान समय में डॉ भगवती सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय नादौन में प्रोफेसर हैं और महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर हैं। उल्लेखनीय है की डॉ भगवती के नेतृत्व में सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब को लोगों में और विशेष कर युवा वर्ग में एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बारे में चेताने तथा जागरूकता फैलाने के लिए राज्य के सर्वोत्तम रेड रिबन क्लबों और हमीरपुर जिला के सर्वोत्तम रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर के तौर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीयएड्स दिवस समारोह-2023 में मुख्यमंत्री द्वारा होटल पीटरहोफ शिमला में प्रदान किया गया।हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी व पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से स शिक्षा प्राप्त एवं गोल्ड मेडलिस्ट प्रोफेसर भगवती टिशु कल्चर एवं एथनोबॉटनी के क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं एवं हिमाचल के दुर्लभ पौधों एवं संकटप्राय पौधों पर शोध कर रहे हैं। पंजाब के डीएवी कालेज जालंधर में प्रारंभिक शिक्षा करियर की शुरुआत करने के बाद, पिछले 17 वर्षों से वह प्रदेश के विभिन्न जिलों कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा वर्तमान में सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में कार्यरत हैं।