पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिंद्रनगर ने मनाया वार्षिक पारितोषिक समारोह
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिंद्रनगर ने शुक्रवार को अपना वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से मनाया जिसकी अध्यक्षता डॉ सुनील दत ठाकुर उप निदेशक शिक्षा विभाग कुल्लू ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पाठशाला के उप प्रधानाचार्य खजान सिंह ने मुख्यातिथि को शाल टोपी एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। वहीं वर्तमान और पूर्व में रहे प्रधानाचार्यों और हेडमास्टरों ने भी मुख्यातिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर पाठशाला की छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं छात्राओं ने नशे पर प्रहार करते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया।