आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, उपायुक्त हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन।

 देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि जिस तरह से आम आदमी के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है वह देश के लिए सही संकेत नहीं है। आम आदमी महंगाई से इस कदर त्रस्त है

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, उपायुक्त हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, उपायुक्त हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन।

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि जिस तरह से आम आदमी के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है वह देश के लिए सही संकेत नहीं है। आम आदमी महंगाई से इस कदर त्रस्त है कि उसका जिंदगी जीना दूभर हो गया है। रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर खाने-पीने का सामान व कपड़े तक हर चीज पर महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है। यहां तक कि दूध- दही पर भी जीएसटी लगाने से महंगाई और चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। यहां तक कि रसोई गैस का सिलेंडर 1100 रुपए पार कर चुका है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जिस तरह से पूरे देश के अंदर विरोध प्रदर्शन हो रहा है उससे यह साफ नजर आ रहा है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार पूर्ण रूप से नाकाम हो चुकी है। 

इसी क्रम में आम आदमी पार्टी हमीरपुर की पांचों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं ने आज एक विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आम आदमी पार्टी ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि अब आम आदमी महंगाई से त्रस्त हो चुका है।

आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बागवानी पर भी महंगाई का बोझ दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ जा रहा है। जिससे किसान भी प्रभावित हो रहा है। पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने से देश में महंगाई पर अंकुश लगाना और भी मुश्किल हो चुका है। जिस तरह से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने से पहले महंगाई पर भाषण देते थे अब वह भाषण भी बंद हो चुके हैं और आम आदमी को अब मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
इस विरोध प्रदर्शन में जिला हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राज ठाकुर जी हमीरपुर की पांचों विधानसभाओं के संगठन मंत्री, जिला के समस्त पदाधिकारी व सभी विधानसभाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।