एनएच कंपनी की लापरवाही के कारण मिक्सचर सड़क से पलटा, चालक की मौके पर मौत

एनएच कंपनी की लापरवाही के कारण मिक्सचर सड़क से पलटा, चालक की मौके पर मौत

एनएच 3 पर कंपनी की लापरवाही के कारण कंपनी का एक मिक्सचर डगों के लिए की गई  खुदाई के कारण सड़क से नीचे पलट गया । जिसमें मिक्सचर चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। कंपनी ने डगे लगाने के लिए जगह-जगह पर खुदाई की गई है लेकिन डगे ना लगने के कारण आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है । ताजा मामले में सुबह 4:30 बजे के करीब मिक्सचर सड़क से नीचे लुढ़क गया जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों में रजनीश शर्मा ने बताया कि इस मौत की जिम्मेदार एनएच कंपनी है जिसके सुस्त व धीमी गति से कार्य करने के कारण यह हादसा पेश आया है। उन्होंने कहा कि कई बार कंपनी के अधिकारियों को तीखे मोड़ों और एक्सीडेंट स्पॉट के बारे में बताया गया है लेकिन इसके बावजूद भी कछुआ चाल से एनएच कंपनी काम कर रही है। जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है।

ग्रामीण करतार सिंह ने बताया कि आज सुबह कंपनी का एक  मिक्सचर डगों के लिए की गई खुदाई के कारण सड़क से नीचे पलट गया । जिसमें चालक की मौत हो गई है । उन्होंने कहा एनएच की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं लेकिन एनएच कंपनी किसी की  भी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि एनएच कंपनी द्वारा जगह-जगह खुदाई की गई है लेकिन उसके बाद काम को आगे नहीं किया जा रहा है जिस कारण हाथ से पेश आ रहे हैं।


अजय चौहान ने बताया कि एनएच कंपनी को कई बार तीखे मोड़ों और एक्सीडेंटल स्पॉट के बारे में अवगत करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कई बार एनएच कंपनी के साथ बैठकर बात भी की गई लेकिन एनएच कंपनी मनमर्जी के तरीके से काम कर रही है जिससे स्थानीय लोगों को तो नुकसान हो ही रहा है। लेकिन वाहन चालकों को भी अपने जान से हाथ धोने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बरसात के कारण इस रास्ते पर चलना और भी कठिन हो जाएगा।