प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में की गई बढ़ोतरी आम जनता पर सीधा प्रहार: भाजपा हमीरपुर

प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में की गई बढ़ोतरी आम जनता पर सीधा प्रहार: भाजपा हमीरपुर

भारतीय जनता पार्टी, जिला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा बस किरायों में की गई भारी वृद्धि पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सरकार ने आम जनता और गरीब वर्ग की परेशानियों की अनदेखी करते हुए एक बार फिर बस किराए में 15% की बढ़ोतरी कर दी है, जो जनविरोधी कदम है।

ठाकुर ने बताया कि पहले न्यूनतम किराया ₹5 से बढ़ाकर ₹10 किया गया था और अब पुनः किराए में 15% वृद्धि कर दी गई है। सामान्य बसों में जो किराया मैदानी इलाकों में₹1.60 पैसे प्रति किलोमीटर था अभी कराया किराया ₹1.95 प्रति किलोमीटर होगा। पहाड़ी इलाकों में पहले यह ₹250 पैसे प्रति किलोमीटर था अब यह किराया बढ़ाकर पहाड़ी इलाकों में ₹3.10 प्रति किलोमीटर और मैदानी इलाकों में एसी बसों व सुपर लक्जरी बसों का किराया ₹3.90 होगा तथा पहाड़ी इलाकों में ₹5.20 प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इससे रोजमर्रा बसों में सफर करने वाले आम नागरिकों, मजदूरों और छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर प्रदेश की जनता को मिलने वाली सुविधाओं को बंद किया जा रहा है—जैसे कि 125 यूनिट निशुल्क बिजली, सहारा योजना, हिमकेयर योजना के अंतर्गत ₹5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा और अस्पतालों में मुफ्त पर्ची सेवा—वहीं दूसरी ओर माननीयों के वेतन भत्ते बढ़ाए जा रहे हैं और अपने चहेतों को कैबिनेट दर्जा देकर सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।

ठाकुर ने यह भी कहा कि सरकार अब महिलाओं को बस किराए में मिलने वाली 50% छूट को भी समाप्त करने पर विचार कर रही है, जो निंदनीय है।

भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर इस जनविरोधी निर्णय की कड़ी निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि बस किराए में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।