हमीरपुर में आपदा प्रबंधन पर आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक

एआई जनरेटेड फेक वीडियो और झूठी खबरों के प्रसार से सावधान रहें

हमीरपुर में आपदा प्रबंधन पर आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हमीरपुर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अमरजीत सिंह ने की। यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई।

बैठक में जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और लोगों से अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं।

उपायुक्त ने फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार से बचने के लिए लोगों को सचेत रहने का आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि एआई जनरेटेड फेक वीडियो और झूठी खबरों के प्रसार से सावधान रहें और केवल अधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मैसेज आगे भेजने से पहले इसकी सत्यता की जांच जरूर कर लें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक भगत सिंह, एसडीएम संजीत सिंह, एसीटूडीसी अनुपम कुमार, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एनपी अबरोल, भोटा चैरिटेबल अस्पताल के प्रशासक कर्नल जे.जग्गी, कमांडेंट होमगार्ड होमगार्ड विनय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे।