पुराने राष्ट्रपति निवास भी जाएंगी नई राष्ट्रपति; चार दिवसीय दौरा आज से, गवर्नर-सीएम करेंगे स्वागत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पहले शिमला दौरे पर मंगलवार दोपहर को पहुंच रही हैं। छराबड़ा स्थित कल्याणी हेलीपैड पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनकी अगवानी करेंगे। प्रेजिडेंट सीधे राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट जाएंगी और शाम को नागरिक अभिनंदन के लिए राजभवन आएंगी। पहले दिन राजभवन नागरिक अभिनंदन के लिए। फिर दूसरे दिन 19 अप्रैल को ऑडिट एंड अकाउंट्स संस्थान के कार्यक्रम और एचपीयू के दीक्षांत समारोह के लिए और 20 अप्रैल को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी के दौरे के लिए। बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी की भव्य बिल्डिंग पहले राष्ट्रपति निवास हुआ करती थी। देश के दूसरे राष्ट्रपति प्रो. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस भवन के बेहतर इस्तेमाल के लिए इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज को दे दिया था।
वह 1962 से 1967 तक प्रेजिडेंट रहे और इस दौरान ही छराबड़ा स्थित द रिट्रीट भवन को राष्ट्रपति निवास बनाया गया। इस तरह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस बार पुराने राष्ट्रपति निवास को देखने भी आ रही हैं। इस दौरे के चलते 18 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रपति निवास लोगों के लिए बंद रहेगा। 20 अप्रैल को दिल्ली वापसी से एक दिन पहले वह राष्ट्रपति निवास में ही प्रबुद्ध लोगों, अफसरों, नेताओं व मीडिया इत्यादि से भी मिलेंगी। यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार राष्ट्रपति निवास को आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। इसमें ट्यूलिप गार्डन भी पहली बार बनाया गया है, जिसका शुभारंभ भी राष्ट्रपति खुद करने वाली हैं।