बस्सी में निजी बस लुढ़की बाल बाल बची सवारियां
उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत बस्सी चौक के पास एक निजी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस के चालक से मिली जानकारी के अनुसार एक निजी बस जो अवाहदेवी से बस्सी की ओर आ रही थी।
भोरंज (QNN)
शिल्पा शर्मा
उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत बस्सी चौक के पास एक निजी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस के चालक से मिली जानकारी के अनुसार एक निजी बस जो अवाहदेवी से बस्सी की ओर आ रही थी। यह बस अवाहदेवी से जाहू वाया चंबोह, बस्सी, मनोह होकर चलती है। बस्सी चौक से थोड़ा पीछे ही स्टेरिंग फ्री होने से दांई ओर लुढ़क गई। हलांकि बस आम के पेड़ से अटक गई बरना बड़ा हादसा हो सकता था। यदि बस आम के पेड़ से न अटकती तो 50 फीट नीचे बस्सी से हमीरपुर सड़क पर पंहुचती तो बढ़ा हादसा हो सकता था। बस में 25 से 30 सवारियां थी। सुबह के समय होने के कारण अधिकतर ऑफिस जाने वाली सवारियां इसी बस से आती हैं। गनीमत यह रही कि किसी सवारी, चालक व परिचालक को कोई भी चोट नहीं लगी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में केस दर्ज नहीं हुआ था।