बड़सर में भी निकाली पोषण जागरुकता रैली, मैहरे में लगाया अनीमिया जांच शिविर

पोषण पखवाड़े के समापन अवसर पर मंगलवार को यहां मिनी सचिवालय परिसर में खंड स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र गौतम ने लोगों को पोषण की शपथ दिलाई तथा खंड स्तरीय जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद एसडीएम ने मैहरे के मंदिर परिसर में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित अनीमिया जांच शिविर एवं पोषण पखवाड़े के समापन समारोह की अध्यक्षता भी की।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि कुपोषण की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने, बच्चों, महिलाओं और किशोरियों में अनीमिया के स्तर को कम करने, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार के लिए आम लोगों में जागरुकता बहुत जरूरी है। पोषण अभियान और पोषण पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है। उन्हांेने कहा कि इस दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास काफी सराहनीय हैं। उन्होेंने दोनों विभागों के अधिकारियों से कहा कि पोषण अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जानी चाहिए।
इससे पहले, बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने एसडीएम, अन्य अधिकारियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा पोषण पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान वृत्त स्तर पर 12 अनीमिया जांच शिविर लगाए गए, जिनमें 110 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, 143 शिशुओं और 200 किशोरियों की जांच की गई। इस पखवाड़े के दौरान बिझड़ी खंड में विभिन्न जागरुकता शिविरों का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों के फोटो पोषण डैश बोर्ड पर अपलोड किए गए।