पूर्व सचिव 21 तक न्यायिक हिरासत में, चयन आयोग में परीक्षा भर्ती घोटालों पर अदालत ने कसा शिकंजा
परीक्षा भर्ती घोटालों के चलते भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव व एचएएस अधिकारी डा. जितेंद्र कंवर को छह दिन के पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को फिर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 21 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल पूर्व सचिव से इन तीन महीनों की अवधि के दौरान इतनी दफा विजिलेंस पूछताछ कर चुकी है कि पिछले दिनों उनको अरेस्ट करने के बाद शायद अब ऐसा कुछ शेष नहीं बचा जो कि आरोपी से पूछना हो। इसलिए शायद जांच एजेंसी ने दोबारा पुलिस रिमांड की मांग नहीं की। वैसे भी रिपोर्ट यह भी है कि पूर्व सचिव ने शुरू से ही जांच एजेंसी को पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग किया है। गौरतलब है कि पूर्व सचिव को पोस्टकोड 965 के तहत हुई जेओएआईटी की परीक्षा में आरोपी बनाया है। पिछले दिनों 15 मार्च को इसी परीक्षा लीक मामले में उन्हें नामजद किया था। इस एफआईआर में डा. जितेंद्र कंवर और आयोग की निलंबित सीनियर असीस्टेंट सहित नौ लोग आरोपी हैं। अभी तक पेपर लीक के सामने आए विभिन्न मामलों में पांच एफआईआर विजिलेंस की ओर से दर्ज की जा चुकी हैं और पूर्व सचिव समेत अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हमीरपुर रेणू शर्मा ने पूछे जाने पर बताया कि कोर्ट ने पूर्व सचिव को 21 अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। भर्तियों से जुड़े मामलों की जांच लगातार जारी है।