‘मासिक धर्म चक्र पर शर्म नहीं, गर्व का अनुभव करें’
महिला एवं बाल विकास विभाग ने चबूतरा स्कूल में आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम सेनिटरी पैड्स के निपटान के लिए विभाग ने स्कूल में स्थापित किया इंसीनरेटर
महिला एवं बाल विकास विभाग ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा में ‘वो दिन’ योजना के तहत ‘मासिक धर्म एवं व्यक्तिगत स्वच्छता’ विषय पर किशोर-किशोरियों के लिए एक जागरुकता शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि किशोरियों एवं महिलाओं में मासिक धर्म एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्राकृतिक प्रक्रिया है जो उन्हें मातृत्व के लिए सक्षम बनाती है। इसके बारे में किसी भी तरह शर्म या झिझक महसूस नहीं करनी चाहिए, बल्कि इस पर गर्व होना चाहिए। मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। महिलाओं की निजता, गरिमा, सुरक्षा एवं आत्मसम्मान के दृष्टिगत युवाओं और पुरुषों को भी इसके प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।
इस अवसर पर पीएचसी चबूतरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिका ने मासिक धर्म को किशोरियों के स्वास्थ्य और जीवन शक्ति का महत्वपूर्ण संकेतक बताया तथा इसके गरिमामय एवं स्वच्छतापूर्ण प्रबंधन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं मासिक धर्म का प्रबंधन गर्व और सम्मान से कर सकें, प्रयोग हुई मासिक धर्म संबंधी सामग्री का निदान पर्यावरण हितैषी ढंग से हो तथा उनकी निजता एवं गोपनीयता अक्षुण्ण रहे, इसके लिए सामाजिक भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने किशोरियों को मासिक धर्म संबंधी सामग्री के प्रयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता में इसकी उपयोगिता और इसके उपयुक्त निपटान की विस्तृत जानकारी दी।
प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार ने विद्यालय में लैंगिक संवेदी (जेंडर सेंसिटिव) तथा लैंगिक मित्रवत (जेंडर फ्रेंडली) व्यवहारों व मासिक धर्म के उपयुक्त प्रबंधन हेतु की गई व्यवस्थाओं बारे जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से इस पर खुलकर चर्चा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीपीओ कार्यालय हमीरपुर की ओर से मासिक धर्म सामग्री के उचित निपटान हेतु विद्यालय में इंसीनरेटर स्थापित किया गया तथा किशोरियों को सेनिटरी पैड बांटे गए। मासिक धर्म से जुड़े मिथकों, वैज्ञानिक तथ्यों और उसके सुरक्षित व उचित प्रबंधन से जुड़ी प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। जिला समन्वयक कल्पना ठाकुर ने सभी आभार व्यक्त किया।
इको फ्रेंडली मासिक धर्म प्रबंधन पर नारा लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। नारा लेखन प्रतियोगिता में शगुन, नीतिका ठाकुर व रितिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में कोमल, शिल्पा और अंशिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं।