गंगा नदी में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के राफ्टिंग खिलाड़ियों ने निकाले 2 कांस्य पदक

गंगा नदी में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के राफ्टिंग खिलाड़ियों ने  निकाले 2 कांस्य पदक

9 मी राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य में गंगा  नदी में  भारतीय कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के माध्यम से आयोजित किया गया था ,जिसमे पूरे देश के  19 राज्यो के खिलाड़ियों ने भाग लिया , नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये 2 ब्राँज़ मैडल जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया  हिमाचल प्रदेश की टीम में खिलाड़ी गिमनर सिंह वर्तमान में अटल बिहारी बाजपाई पर्वतारोहण संस्थान में अनुदेश के रूप में कार्यरत हैं दूसरा खिलाड़ी नवीन कुमार बन  विभाग से  तीसरा खिलाड़ी पन्ने लाल शिक्षा बिभाग  , चौथा खिलाड़ी नवीन कुमार ठाकुर , आदि रहे महिला वर्ग में अनामिका , प्रियंका ठाकुर , कृतिका , एवं संगीता देवी शिक्षा बिभाग से टीम में शामिल रही , 
राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ीयो ने नैशनल गेम्स  मे क्वालिफ़ाई कर लिया है नए वर्ष में होने जा रहे खेलों के महाकुंभ में बी अब यह खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे ,जो जनवरी 2025 में उत्तराखंड में आयोजित होगी , ज्ञात रहे की पूरे हिमाचल प्रदेश से केवल यही टीम जल क्रीड़ा दल से नेशनल गेम्स में जायेगी , अन्तरराष्ट्रीय राफ्टिंग खिलाड़ी  गिमनर सिंह ने कहा की मुकाबला बहुत मुश्किल था क्यों की इस प्रतियोगिता में भारतीय सेना के इंडियन एयर फोर्स , उत्तराखंड पुलिस , भारतीय तिबित बॉर्डर पुलीस, सीआरपीएफ , एवं अन्य सभी राज्य की टीमें इसमे शामिल हुई थी, यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 को सम्पन्न हुई