हमीरपुर के कुलदीप सिंह ठाकुर लक्षद्वीप प्रशासन में सचिव तैनात किये गए

हमीरपुर के कुलदीप सिंह ठाकुर लक्षद्वीप प्रशासन में सचिव तैनात किये गए
केन्द्र  सरकार  ने  यु  टी  कैडर के  सीनियर प्रशाशनिक  अधिकारी  कुलदीप सिंह ठाकुर को  अण्डमान निकोबार  प्रशासन के रेजिडेंट कमिश्नर के पद से पदोन्नित करके  केन्द्र शासित राज्य लक्षद्वीप में  कानून मन्त्रालय  ,बिज्ञान और  प्रौद्योगिकी का सचिव तैनात किया है / इसके अतिरिक्त उन्हें लक्षद्वीप कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन का  एडमिनिस्ट्रेटर  भी तैनात किया गया है /
श्री कुलदीप सिंह ठाकुर बिझड़ी क्षेत्र के गांव पंथीयानि ,धंगोटा के मूल निबासी हैं / उनकी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय धंगोटा  में हुई तथा उन्होंने बाबा बालक नाथ कॉलेज चकमोह से स्नातक की उपाधि ग्रहण की / उन्होंने एम ए  पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन , एल एल बी , एम फील ,जन सम्पर्क , पत्रकारिता में भी स्नातकोत्तर डिग्री ग्रहण की और पब्लिक पालिसी में डॉक्टरेट कर रहे हैं /
करोना काल में अनाथ , झोपड़ पट्टी और निर्धन परिवारों के बच्चों को खुले आसमान में पढ़ाने और उनके लिए  भोजन , कपड़ों  की सुविधा  मुहैया प्रदान करने के  लिए उनकी राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंशा की गई थी और बच्चे उन्हें अब भी प्रोफेसर साहिब के नाम से पुकारते हैं / करोना काल में अपनी जेब से झोपड़ पट्टी और निर्धन लोगों को घर का खाना मुहैया करबाने के लिए बह अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्ख़ियों में रहे तथा उन्हें अनेक पुरष्कार प्रदान किये गए  / बह बिभिन्न  एन जी ओ के माध्यम से समाज के निचले तवके के लोगों को मदद पहुंचाते हैं तथा समाज सेवा उनका जनून है /
दिल्ली में कार्यरत हिमाचली संगठनों ने उनको प्रतिष्ठित पद पर तैनाती के लिए गृह मंत्रालय का धन्यवाद किया है और इस एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया है /