भोरंज व घुमारवीं के विभिन्न कस्वों में हुई शिवसेना हिंद की बैठक,अप्रवासियों पर कार्यवाही करने कि की मांग।
उपमण्डल भोरंज के तहत भरेडी, जाहू, बस्सी, घुमारवीं में शिवसेना हिंद की अहम बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शिवसेना हिंद गौ रक्षा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने की। उन्होंने प्रशासन से मांग की जितने भी बाहर के प्रवासी मजदूर विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं व भोरंज में बिना पंजीकरण रह व घूम रहे हैं। उनके ऊपर जल्दी नकेल कसी जाए। अन्यथा शिवसेना हिंद टीम खुद कार्रवाई करेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अरुण ने कहा कि अप्रवासी लोग अपने प्रदेश जाकर यहां पर दोबारा वापिस आकर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे हैं। दोनों ने मांग की है जहां वह रह रहे हैं उनके पहचान पत्र जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। इस बैठक में ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष हेमराज शर्मा, महेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत वार्ड मेंबर कायरी संजय कुमार, विशाल मेहता, वीरेंद्र सिंह, सुशील कुमार इत्यादि शामिल हुए।