रेड रिबन क्लब मैराथन

रेड रिबन क्लब मैराथन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के
अग्निहोत्री की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय अणु हमीरपुर में
रेड रिबन क्लबों के सदस्यों के लिए जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया
इस आयोजन के अंतर्गत पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन यूथ फेस्ट 2023 के
दिशा निर्देशों के अनुसार किया l हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी
द्वारा निर्धारित एवम वित पोषित इस मैराथन में जिला के 6 शिक्षण
संस्थानों  में राजकीय महाविद्यालय नादौन, भोरंज, सुजानपुर, धनेटा,
हमीरपुर, एवम आई. टी. आई. भोरंज के 30 लडके  18 लडकियों द्वारा भाग लिया
गया l इसमें पुरुष वर्ग में  चमन लाल प्रथम, रोहित द्वितीय, अभय शर्मा
तृतीय स्थान पर रहे और महिला वर्ग में शिवाली प्रथम, रिचा शर्मा द्वितीय,
राशी तृतीय स्थान पर रही l  इस प्रतियोगिता के विजेता शिमला में अक्टूबर
माह  में होने वाली राज्य स्तरीय मैराथन में भाग लेगें तत्पश्चात उनके
लिए इनाम राशी उनके बैंक खाते में डाल दी जाएगी l  मुख्य चिकित्सा
अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री ने इस मौके पर इन सब प्रतिभागियों
को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कमाना की l उन्होंने
उम्मीद जताई की रेड रिबन क्लबों के ये प्रतिभागी एच. आई. वी .एड्स के
बारे में लोगों को व्यापक पैमाने पर जागरूक करेगें और शिमला में होने
वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़- चढ़ कर भाग लेकर जिला का नाम रोशन
करेंगे l
इस मैराथन को सफल बनाने के लिए  महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. प्रमोद
पटियाल, जिला खेल अधिकारी पूरण सिंह कटोच व सूरज, राजेन्द्र, विक्रम,एवम
तवी चौहान ने कोच के रूप में निर्णायक मंडल में रहकर अपना महत्वपूर्ण
योगदान दिया l इस मौके पर उपस्थित एन. एस. एस. अधिकारी  उत्तम शर्मा व
एन. डी. खन्ना,  रेड रिबन क्लब समन्वयक एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के
स्वयं सेवियों ने अपना विशेष  योगदान दिया l इस अवसर पर  ज़िला कार्यक्रम
अधिकारी डा. सुनील वर्मा,  सूचना शिक्षा सम्प्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा,
स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया, एड्स काउन्सलर राजकुमार ,रितु, अंजू,
सलोचना व अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित  रहे l