राज्य को मिले प्रतिष्ठित अधोसंरचना पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने टीम को बधाई दी

राज्य को मिले प्रतिष्ठित अधोसंरचना पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने टीम को बधाई दी

सचिव लोक निर्माण विभाग और प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचपीआरआईडीसीएल) डॉ. अभिषेक जैन ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अधोसंरचना विकास और सड़क सुरक्षा में हिमाचल प्रदेश की उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में प्राप्त दो ट्राफियां प्रस्तुत कीं।

एचपीआरआईडीसीएल को हाल ही में मोरक्को के माराकेच में प्रतिष्ठित 2024 आईआरएपी गैरी लिडल मेमोरियल ट्राफी में शाइनिंग स्टार से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सड़क प्राधिकरण को उच्च जोखिम वाली सड़कों को खत्म करने की दिशा में काम करने के लिए प्रदान किया जाता है। शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ढली सुरंग और सुरंग के बाहर रोटरी जंक्शन के निर्माण के लिए शहरी गतिशीलता में नवाचार श्रेणी के तहत स्मार्ट सिटीज़ इंडिया अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है, जिससे शिमला में यातायात को सुचारु बनाए रखने में मदद मिली है।

मुख्यमंत्री ने दोनों संगठनों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे शिमला शहर के लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान में इसी प्रतिबद्धता के साथ काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे राज्य में स्मार्ट, सुरक्षित और अधिक टिकाऊ शहरी और ग्रामीण अधोसंरचना के निर्माण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

श्री सुक्खू ने कहा कि एचपीआरआईडीसीएल की सड़क सुरक्षा पहल प्रदेश के सम्पूर्ण विकास के प्रति एक समग्र और सौहार्दपूर्ण प्रयास का प्रतीक है जो विश्व बैंक हिमाचल प्रदेश पुलिस, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय एजेंसियों और सामुदायिक स्वयंसेवकों के साथ संयुक्त रूप से कार्य कर रही है। यह पहल ठोस आंकड़ों पर आधारित सड़क सुरक्षा कार्य योजना के माध्यम से सड़क सुधारों को सफलतपूर्वक लागू करने में सहायता कर रही है, जिसके उत्कृष्ट परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से विशेषकर राज्य के प्रमुख कॉरिडोर पर सड़क दुर्घटना में कमी दर्ज की गई है।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और यह गर्व की बात है कि हाल के समय में सड़क हादसों और मृत्यु दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क सुरक्षा की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर के उपाए अपनाए जा रहे हैं। इससे हिमाचल प्रदेश अन्य राज्य के लिए प्रेरणा बन कर उभरेगा। 

एचपीआरआईडीसीएल के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक जैन ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सड़क मूल्यांकन कार्यक्रम (आईपीएआर) द्वारा प्रदान किए गए ये दोनों पुरस्कार एचपीआरआईडीसीएल के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आईपीएआर संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान है। इस प्रतिष्ठित संस्थान से मान्यता प्राप्त करना एक गौरवपूर्व उपलब्धि है। उन्हांेने कहा कि एचपीआरआईडीसीएल भविष्य में भी राज्य के लिए सुरक्षित और उच्च गुणवत्तायुक्त अधोसंरचना के विकास के लिए इसी प्रतिबद्धता से कार्य करता रहेगा।