भारी बारिश का पानी घरों में घुसने से वार्ड नंबर तीन के लोग पेरशान, लाखो का हुआ नुकशान

भारी बारिश का पानी घरों में घुसने से वार्ड नंबर तीन के लोग पेरशान, लाखो का हुआ नुकशान

हमीरपुर।
प्रताप नगर के वार्ड नंबर 3 में भारी बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जो उन्हें भारी नुकसान पहुंचा रहा है। यहां भारी बारिश हो जाने के कारण काफी पानी लोगों के घरों में घुस गया है  जिस कारण एक दीवार टूटने के साथ-साथ घर के भीतर रखा हुआ सारा सामान भी खराब हो गए है । वही मनजीत राणा, समीर सेठी सुशील कुमार, व डॉक्टर पंकज का कहना है कि यहां नगर परिषद को प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम बनाने की जरूरत है क्योंकि वहां कॉलोनी का पानी सीधा लोगों के घरों में भारी मात्रा में घुस रहा है ऊपर वाले मंजिल से नीचे की ओर लगातार पानी गिर रहा है जिस कारण पक्के मकानों को भी खतरा बन गया है। मनजीत का कहना है कि बारिश का पानी घर में घुस जाने के कारण करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग उठाई है कि उनके इस समस्या का अति शीघ्र समाधान किया जाए ताकि आने वाले बरसात के मौसम में उनके मकानों को कोई नुकसान ना पहुंच सके। वही समीर सेठी, सुशील व डॉक्टर पंकज का कहना है की बारिश के पानी के कारण पुरे घर में मिटटी व पानी ही पानी हो गया है। उनका कहना है कि ऊपरी तल से कॉलोनी का यह पानी लोगों के सीधा घरों में पहुंच रहा है यदि ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से इस पानी का वहाब कर दिया जाए तो लोगों को नुकसान से बचाया जा सकता है।