अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक में उठें अहम मुद्दे

- हमीरपुर के एनजीओ भवन में हुआ बैठक का आयोजन - सभी खंडों के अध्यक्ष व महासचिव ने लिया बैठक में भाग

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक में उठें अहम मुद्दे

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक जिला प्रधान दरसोक सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एनजीओ भवन हमीरपुर में आयोजित की गई । इस बैठक में कर्मचारियों के अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की। कर्मचारियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर हल करवाया जाएगा। इस बैठक में 7 खंडों के प्रधान,महासचिव व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया । सभी अध्यक्षों व महासचिवों बैठक में कर्मचारियों को आने वाली सभी समस्याओं को निपटारे को लेकर चर्चा की गई । बैठक में विभिन्न प्रस्ताव भी पारित किए । अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के भवन की मुरम्मत एवं रखरखाव और सफाई आदि का प्रबंध करने के लिए कमेटियाें का गठन किया गया । बैठक में संयुक्त रूप से प्रस्ताव डाला गया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्दी से समय लिया जाए और हमीरपुर में कर्मचारियों का सम्मेलन करवाया जाए । सभी ब्लाकों के प्रधानों ने अपने-अपने ब्लाकों का मांग पत्र जिला प्रधान दरसोक ठाकुर को सौंप दिया और मांग की कि शीघ्र जेसीसी के बैठक के लिए उपायुक्त  हमीरपुर से मिलेंगे। इस अवसर पर प्रधान दरसोक ठाकुर ,उपप्रधान राणु राम , कार्यकारी प्रधान बिहारी लाल, महासचिव सोम नाथ जगोता , कमल शर्मा , अजय कुमार , परमजीत पम्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जिला हमीरपुर की प्रथम बैठक है। इस बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को हल करवाने के लिए चर्चा की गई है। इस बैठक में कर्मचारियों की ओपीएस व अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई है। उन्होंने कहा की एनजीओ भवन की मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव भी पास किया जाएगा । अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी प्रस्ताव पास करने के बाद उपायुक्त हमीरपुर से मिलेंगे।
सोमनाथ जगोता महासचिव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ  हमीरपुर।