ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन

ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री जी की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का  आयोजन किया गया  जिसमे  ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजय जगोता सहित सभी 6 स्वास्थ्य खंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों व ज़िला कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया ! इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित डा. उषा किरण  विश्व स्वास्थ्य सगठन की सलाहकार  ने  टीकाकरण से होने वाली बिमारियों जैसे, गलघोंटू, टेटनस, मिजल , रूबेला , पोलियो, के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और इन्हें समाप्त करने के लिए अवश्यक तकनीकों के बारे में भी बताया l उन्होंने  यह भी बताया की बच्चों का शत प्रतिशत टिकाकरण करने, वेक्सिन का उचित रख रखाव व् लगातार सर्वेलेंस के माध्यम से इन रोगों को समाप्त किया जा सकता है l
इसके उपरांत ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजय जगोता ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और ज़िला में चल रही विभिन स्वास्थ्य योजनओं का मूल्यांकन किया !
इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थी  गर्भबती महिलाओ का शीघ्र पंजीकरण करने व उन्हें आर सी एच् पोर्टल पर दर्ज करने के कार्य को शतप्रतिशत करने और उनकी प्रसवपूर्व जांचो को भी नियमित पोर्टल पर अपडेट करने , जोखिम बाली गर्भावस्था की पहचान करके उसका लगातार फालोअप करने के निर्देश दिए ताकि गर्भावस्था के दोरान किसी भी महिला और उसके शिशु को जानलेवा खतरों से सुरक्षित किया जा सके ! एनीमिया से ग्रसित गर्भबती महिलाओं की नियमित रूप से देखभाल सुनिश्चित  की जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्तर स्वास्थ्य संस्थान में भेजना सुनिश्चित किया जाए ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत  आबंटित बजट को शत प्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें l 
उन्होंने ये भी कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्र से पानी के नमूने लिए जाएँ और सभी शिक्षण सस्थानों के अधिकारियों से स्कूलों की पानी की टंकियों को साफ रखने को कहें और गाँव में सभी पंचायत प्रधानों को अपने क्षेत्र के पानी के स्रोतों को नियमित रूप से साफ करने और पानी की जाँच करने को कहें l इस अबसर पर सूचना एवं सम्प्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा, ज़िला के सभी अकाउंटेंट, स्वास्थ्य पर्येवेक्षक आदि उपस्थित रहे !