राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हमीरपुर जिला के पटनौण के 96 किलो भारवर्ग वेटलिफिटिंग में विकास ठाकुर ने जीता

राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हमीरपुर जिला के पटनौण के 96 किलो भारवर्ग वेटलिफिटिंग में विकास ठाकुर ने सिल्वर पदक जीतकर देशभर में पटनौण गांव का नाम रोशन किया है। पटनौण गांव में विकास की उपलब्धि पर खुशी का माहौल बना हुआ है

राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हमीरपुर जिला के पटनौण के 96 किलो भारवर्ग वेटलिफिटिंग में विकास ठाकुर ने  जीता
राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हमीरपुर जिला के पटनौण के 96 किलो भारवर्ग वेटलिफिटिंग में विकास ठाकुर ने  जीता

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा 
राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हमीरपुर जिला के पटनौण के 96 किलो भारवर्ग वेटलिफिटिंग में विकास ठाकुर ने सिल्वर पदक जीतकर देशभर में पटनौण गांव का नाम रोशन किया है। पटनौण गांव में विकास की उपलब्धि पर खुशी का माहौल बना हुआ है और पैतृक गावं में जीत की खुशी में मिठाई बांटने के साथ साथ गीत गाकर भी खुशी का इजहार किया जा रहा है।

विकास ठाकुर के विकास ठाकुर के सगी ताया ताई और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है । हालांकि विकास ठाकुर के माता पिता लुधियाना में है तो वहीं पटनौण और गांव में विकास ठाकुर के रजत पदक जीतने पर खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं अब 13 अगस्त तक पैतृक गांव पटनौण में विकास ठाकुर के आने पर जश्न मनाने की तैयारियां भी गांव में की जा रही है।

विकास ठाकुर के ताया कुमार चंद ठाकुर ने विकास ठाकुर की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि विकास ठाकुर का फटना और गांव में भव्य स्वागत किया जाएगा। खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब राष्ट्रमंडल खेलों में विकास ठाकुर ने बाहर तो लक्मे सिल्वर पदक जीता था।