घर में घुसकर जबरन गूगल-पे करवाए 25 हजार, बड़सर के डुढार में लुटेरों ने डरा धमका कर खाते में ट्रांसफर किए पैसे

घर में घुसकर जबरन गूगल-पे करवाए 25 हजार, बड़सर के डुढार में लुटेरों ने डरा धमका कर खाते में ट्रांसफर किए पैसे

उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत बिझड़ी के गांव डुढार में घरवालों को डरा धमका कर पैसेे ट्रांसफर करवाने का मामला सामने आया है। डुढार गांव के दिनेश पुत्र रामपाल शर्मा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि रात के लगभग दो से अढ़ाई बजे उसके घर के पिछले दरवाजे से अज्ञात लोग घुस आए। घर में दाखिल होते ही उन्होंने डराना धमकाना शुरू कर दिया। जब उनको घर से कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने उसे अपने मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद डरे सहमे घरवालों ने 25 हजार रुपए उनके नंबर पे ट्रांसफर कर दिए। इससे क्षेत्र में अपनी तरह की लूट का यह पहला मामला बताया जा रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं। आखिर वे कौन लोग थे, जो रात के अंधेरे में लूट की वारदात को अंजाम देने घर में घुस गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया है तथा छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है । डीएसपी बड़सर लाल मन शर्मा का कहना है कि घर में घुसकर जबरदस्ती पैसे ट्रांसफर करवाने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।