विधायक राणा फिल्म मिस्टर इंडिया के हीरो की तरह कांग्रेस सरकार में होते हुए भी नजर नहीं आते : भाजपा

विधायक राणा  फिल्म मिस्टर इंडिया के हीरो की तरह कांग्रेस सरकार में होते हुए भी नजर नहीं आते : भाजपा

विधायक राणा और प्रदेश मुख्यमंत्री के बीच का आपसी टशन सुजानपुर जनता पर भारी पड़ रहा है अब तो उनके खुद के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी विधायक राणा से दूरी बना रहे हैं  क्योंकि आपदा की इस घड़ी में सुजानपुर की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री और विधायक राणा में कितना आपसी प्रेम संबंध रहा है आज उसका खामयाजा सुजानपुर की जनता भुगत रही है जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा की तीन बार के विधायक रहने के बावजूद भी आज तक उनके पास तीन उपलब्धियां गिनवाने को नहीं है बस आए दिन विधायक निधि की किश्त गिनवाकर वह जनता में अपनी खोई हुई इज्जत को बचाने की कोशिश कर रहे हैं प्रदेश सरकार और सुजानपुर विधायक की कार्यशैली से तो एक बात हिमाचली कहावत में तो सिद्ध हो जाती है कि " सुक्खू सरकार के पेडू में नहीं है दाणे और सुजानपुर विधायक चल पड़ते हैं पिण पियाणै "। वहीं मंडल अध्यक्ष सुजानपुर विक्रम राणा ने तंज करते हुए पिता और पुत्र पर किया करार प्रहार उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी सुजानपुर विस क्षेत्र को विधायक के कारण अनदेखा कर दिया है और विधायक की हालत तो मिस्टर इंडिया की तरह हो गई है कि होते हुए भी वह कांग्रेस सरकार को नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन वही विधायक पुत्र अभिषेक राणा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और पिता की खोई हुई साख को बचाने के लिए छोटे-मोटे कैंप लगाकर अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।