चार विधायक, बोले कुछ नहीं, फोटो में दिखे, प्रदेश में सत्ता की सियासत का पारा गरम
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में चार विधायक एक साथ फोटो में दिखे। वह बोले कुछ नहीं, फिर भी प्रदेश में सत्ता की सियासत का पारा गरम हो गया। हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीर्ष शर्मा के घर एक परिवारिक समारोह में सुजानपुर से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा, धर्मशाला से कांग्रेस के विधायक सुधीर शर्मा और देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह एक साथ नजर आए। सुधीर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर फोटो शेयर कर दीं। चारों विधायकों के एक साथ फोटो शेयर होने से सियासत गरम हो गई है।
सियासत गरम होने का कारण विधायकों का एक साथ होना है। सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर मंत्री पद के प्रमुख दावेदार थे। लेकिन सुक्खू सरकार में वह मंत्री नहीं बन पाए। इस कारण दोनों विधायकों के नाराज होने के समाचार चलते रहते हैं। अब दो कांग्रेसी और दो निर्दलीय विधायक एक साथ दिखे तो राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं कि परदे के पीछे कोई सियासत चल रही है। हालांकि चारों विधायक एक सामाजिक कार्यक्रम शामिल हुए हैं। यह पूरी तरह एक परिवारिक कार्यक्रम था लेकिन सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने पर इसे दवाब की सियासत के रुप में देखा जा रहा है। राजनीति में इस तरह की सियासत चलती रहती है।
सूचना यह भी है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी आशीष शर्मा के घर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।