सरकारी शिक्षण संस्थानों को बेहतरीन बनाने में सरकार के साथ जन सहयोग भी अति आवश्यक : डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा
आज गवर्नमेंट हाई स्कूल झटवाड वार्षिक पारितोषिक समारोह को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक पारितोषिक समारोह में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हमीरपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्कूल मुख्याध्यापक केसर सिहं, एसएमसी प्रधान सुभाष चंद एवं इदूंवाला व स्टाफ ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया। स्कूल मुख्याध्यापक व स्टाफ ने टोपी शाल व स्मृति चिन्ह देखकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया ।
बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और बच्चों ने हिमाचली शादी का बहुत ही सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया जिससे वहां पर उपस्थित सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों की हौसला अफजाई की।
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ी ही खुशी का पल है के जिन श्रेष्ठ व्यक्तियों ने इस झटवाड़ स्कूल को जन सहयोग में कई दशकों पहले शुरू कर था आज वह भी हमारे साथ इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित है इस अवसर पर डॉक्टर वर्मा ने कहा की सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाना हम सब का दायित्व है क्योंकि जैसे पुराने समय में यहां के फाउंडर्स ने जब इस स्कूल की शुरुआत करी थी तो उन्होंने जन सहयोग से करी थी लेकिन धीरे-धीरे पिछले 30-40 वर्षों में जन सहयोग की भावना अपने सरकारी संस्थाओं के प्रति कम होती जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी शिक्षण संस्थानों को हिमाचल प्रदेश के अंदर फिर से बेहतरीन बनाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सारे छोटे-छोटे सुधार आत्मक कदम उठाने शुरू किए हैं ताकि जनता में फिर से अपने इन सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रति विश्वास जागे।
इस कडी में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के कुशल नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम और बच्चों के मनपसंद यूनिफॉर्म को शुरू कर एक नए अध्याय का प्रारंभ किया है जिसका लक्ष्य गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा व एक समान शिक्षा देना हैl
इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बोलते हुए कहा की शिक्षा चाहे किसी भी क्षेत्र में है चाहे खेल में है, चाहे संगीत में है, चाहे नृत्य में है उसका एक ही मकसद है बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करना क्योंकि आजकल के इस समय में आत्मविश्वास ही है जो हमें जिंदगी में जीत की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने सभी अभिभावक से अपील की के आप अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें कि वह ज्यादा से ज्यादा स्कूल की गतिविधियों में हिस्सा लें ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास बना रहे! इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी वाकां राम शर्मा जी, स्कूल के नीव करता श्री पृथ्वी चंद जी, सेवानिवृत्ति एसडीओ दीपचंद, संतोष कुमारी, सपना देवी, रेखा देवी, चंचलो देवी, पूरे बीडीसी विवेक शर्मा, डॉ मनोहर, सेवानिवृत्ति मुख्य अध्यापक संदेश कुमार एवं ग्राम झटवाड के गणमान्य लोग उपस्थित रहेl