गंदगी से आ रहा बदबू से राहगीरों को होना पड़ रहा परेशान

गंदगी से आ रहा बदबू से राहगीरों को होना पड़ रहा परेशान

शहर की सड़कों किनारे बनी नालियों की हालत दयनीय । गंदगी से भरी पड़ी नाली से निकल रही दुर्गंध ने राहगीरों का यहां से गुजरना मुश्किल कर दिया है। आलम यह है कि राहगीर यहां से गुजरने में असहज महसूस कर रहे हैं। नाली में सिर्फ गंदगी ही नहीं है बल्कि यहां पर खाली बोरियां तक डाल दी गई हैं। यहां पर फेंकी गई सामग्री से ही निकासी नाली अवरूद्ध हुई है। गंदे पानी की निकासी सही ढंग से न होने की वजह से गंदगी नाली में फंसी होने की वजह से दुर्गंध का माहौल बना हुआ है। वहीं बात करें शहर के मेन बाजार हो या बस अड्डा परिसर के साथ बनी नई मार्केट के पास बनी नालियों को हाे। नालियों में गंदगी जमा होने से राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है।
बात करे नई मार्केट की तो नई मार्केट में खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहक भी नाली से आ रही दुर्गंध से खासा परेशान हो रहे हैं। बस अड्डा के बाहर बनाई गई ओपन नाली की लंबाई 100 मीटर से अधिक है। सड़क किनारे बनी इस नाली में फैली गंदगी इन दिनों सबके लिए सिरदर्द बनी हुई है। नई मार्केट में अब दुकानदारों का कामकाज काफी फल फूल रहा है। दुकानदारों व ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए यहां पर प्रशासनिक स्तर पर बेहतर प्रबंध किए गए हैं। मार्केट की गंदगी की निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण किया गया है। यह नाली मुख्य नाली से मिलती है जो कि सडक़ के साथ बनी हुई है। मुख्य नाली में ही इन दिनों गंदगी ही गंदगी पसरी हुई है। यहां पर रूकी हुई गंदगी की वजह से दुर्गंध निकल रही है। ग्राहकों का कहना है कि यहां पर सफाई का उत्तम प्रबंध होना चाहिए। यदि इसी तरह नाली से दुर्गंध आती रहेगी तो लोगों की परेशानियां बढ़ती जाएंगी। हालांकि इस पक्की नाली को निकास की बेहतर सुविधा के लिए ही बनाया गया है। पहले हालात बिलकुल सही थे लेकिन कुछ ही दिनों से नाली में दुर्गंध का आलम बना है।

समस्या ध्यान में आ चुकी है। निकासी नाली की सही ढंग से सफाई करवा दी जाएगी। सोमवार को सफाई कर्मचारियों के माध्यम से इसे सही ढंग से साफ करवा दिया जाएगा। नगर परिषद लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयत्नशील है।
मनोज मिन्हास ,अध्यक्ष, नगर परिषद ,हमीरपुर।