अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर के SAI नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आधुनिक स्पोर्ट्स जिम का उद्घाटन किया

हमीरपुर में युवा सशक्तिकरण: अनुराग सिंह ठाकुर ने SAI नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पोर्ट्स जिम को किया राष्ट्र-स्तरीय उद्घाटन

अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर के SAI नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आधुनिक स्पोर्ट्स जिम का उद्घाटन किया
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हमीरपुर में 30 लाख की लागत से बने एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स जिम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्थानीय खिलाड़ियों, कोचों तथा खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया और नई सुविधाओं का लाभ लेने की प्रेरणा जताई। अनुराग सिंह ठाकुर ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि खेल और व्यायाम युवा पीढ़ी को स्वस्थ, अनुशासित और प्रेरित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नियमित व्यायाम युवाओं को नशा, अपराध और आत्म-विनाशक आदतों से दूर रखता है, साथ ही आत्म-विश्वास, टीम भावना और अनुशासन में वृद्धि करता है। उन्होंने कहा कि खेल आज केवल शौक नहीं बल्कि एक पेशेवर करियर का विश्वसनीय मार्ग भी है। विश्व मंच पर भारत की पहचान बन चुकी महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने यह उदाहरण प्रस्तुत किया है कि सही प्रशिक्षण, समर्पण और अवसर से कैसे उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है। महिला खिलाड़ियों ने हाल के वर्षों में विश्व-स्तरीय सफलता दर्ज की है, जिनमें बैडमिंटन, शूटिंग, मुक्केबाजी और कुश्ती की प्रतिभाएँ शामिल हैं - ये सभी प्रेरणास्त्रोत हैं कि खेल में करियर बनाना संभव और सम्मानजनक है। गौरतलब है कि SAI नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हमीरपुर को मार्च 2022 में स्थापित किया गया, जिसका उद्देश्य टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों को उच्च-स्तरीय कोचिंग, आधुनिक सुविधाएँ और खेल-विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। इस केंद्र में वर्तमान में 6 खेल विधाओं - एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, जूडो, हॉकी और कुश्ती में अनेकों खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चल रहा है, और भविष्य में इसे और विस्तारित करके अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सुविधाएँ, ओलंपिक-आकार का स्विमिंग पूल तथा 300-बेड वाला हॉस्टल बनाया जाएगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने पहले भी इस केंद्र की स्थापना और सुविधाओं के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है, ताकि हमीरपुर को राष्ट्रीय खेल केन्द्रों की सूची में एक प्रमुख स्थान मिल सके। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एनसीओई सेंटर तक जाने वाली एक्सेस रोड पक्की की जाएगी। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टर्फ का निर्माण भूमि अधिग्रहण के बाद किया जाएगा और एनसीओई सेंटर में देर रात तक बेहतर दृश्यता के लिए अतिरिक्त मास्ट लाइट लगाई जाएगी, पहले से ही एक लाइट लगाई जा चुकी है।” पूर्व केंद्रीय खेल और युवा मामले मंत्री के रूप में अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने कार्यकाल में खेल मंत्रालय के बजट को मजबूत बनाने और खेल आधारभूत संरचना के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया था। उन्होंने भारत में बेहतर खेल सुविधाएँ प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत अपने कार्यकाल में लगभग ₹3,200 करोड़ से अधिक के निवेश का प्रावधान किया, जिसमें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विस्तार और उन्नयन की दिशा में भी संसाधन प्रावधान शामिल किये गए थे। इसी रणनीति के तहत SAI नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हमीरपुर में आधुनिक सुविधाओं का निर्माण और विस्तार करना संभव हुआ, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के युवा खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलने के रस्ते प्रशस्त हुए। उद्घाटन के दौरान सांसद ने युवा खिलाड़ियों से यह अपेक्षा जताई कि वे नियमित प्रशिक्षण, अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल और भारत का नाम उज्जवल करेंगे। इस अवसर पर दीपक शर्मा - जोनल हेड, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, राजनेश ठाकुर - प्रोजेक्ट मैनेजर, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, अजय कुमार - डेवलपमेंट ऑफिसर, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, गौरव राणा - सेंट्रल मैनेजर, आईसीआईसीआई बैंक, विशाल ठाकुर - बैंक मैनेजर, आईसीआईसीआई बैंक, दिव्या तिवारी शर्मा एनसीओई सेंटर इंचार्ज एवं पूर्व ऑलंपिक खिलाड़ी, हमीरपुर, मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, विक्रम राणा एवं अभयवीर लवली, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय बहल, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, आदर्शकांत शर्मा, हरीश शर्मा, विजयपाल सोहरू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।