पीएसए प्लांट से सीधे मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाला पहला जिला अस्पताल बना सीएचसी टौणीदेवी

लगभग दो करोड़ की लागत से स्थापित पीएसए प्लांट शुरू होने से मरीजों को मिलेगी सुविधा

पीएसए प्लांट से सीधे मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाला पहला जिला अस्पताल बना सीएचसी टौणीदेवी

मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में हमीरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग में एक कदम आगे बढ़ाते हुए आज से नागरिक अस्पताल टौणीदेवी में पीएसए प्लांट के माध्यम से मरीजों को बेड तक पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी यह जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने दी हमीरपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए डॉक्टर अग्निहोत्री ने बताया कि नागरिक अस्पताल टोनी देवी जिला का पहला अस्पताल होगा जिसमें सभी 50 बेड़ो तक ऑक्सीजन मुहैया करवाई जाएगी । उन्होंने प्लांट शुरू होने पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष व उनकी टीम को भी बधाई दी ।


हमीरपुर जिला के नागरिक अस्पताल टोनी देवी ने पीएसए प्लांट के माध्यम से अब सभी 50 बेड़ो के अलावा ऑपरेशन थिएटर व डिलीवरी रूम तक निरंतर ऑक्सीजन की व्यवस्था शुरू हो गई है लगभग दो करोड़ की लागत से शुरू हुए इस पीएसए प्लांट से मरीजों को अब अब बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी तो वही छोटे सिलेंडरों के रिफिल की भी व्यवस्था होगी इस प्लांट से अब अस्पताल के प्रत्येक बेड तक 1 मिनट में 10 लीटर ऑक्सीजन दी जा सकेगी । गौरतलब है कि इससे पूर्व अस्पताल में D टाइप सिलेंडरों के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाती थी और सिलेंडर के खत्म होने के बाद उन्हें रिफिल करवाने की आवश्यकता पड़ती थी जिसे दूसरे स्थानों पर रिफिल करने भेजा जाता था अब प्लांट के शुरू होने से रिफिल करने के अलावा ट्रांसपोर्टेशन की भी बचत होगी ।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि टोनी देवी अस्पताल जिला का पहला अस्पताल बन गया है जहां पर पीएसए के अलावा सिलेंडरों के माध्यम से मरीजों को बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है । उन्होंने बताया कि पीएसए प्लांट 500 लीटर ऑक्सीजन 1 मिनट में उपलब्ध करवा रहा है । उन्होंने बताया कि प्लांट में एटमॉस्फेयर से ऑक्सीजन प्राप्त कर उसे कंप्रेस करके मशीनों तक पहुंचाया जाता है जहां से नाइट्रोजन निकालने के बाद शुद्ध ऑक्सीजन को पाइप के माध्यम से मरीजों के बेड तक पहुंचाया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस प्लांट के स्थापित होने से अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी ।