एनएफसीआई हमीरपुर में हुआ नेशनल कलरी इवेंट के कार्यक्रम का आयोजन
पहले राउंड से दूसरे में चयनित होंगे 40 फीसदी प्रतिभागी जालंधर में होगा 20 केंद्रों के अभ्यर्थियों का फाइनल मुकाबला , फाइनल में पहले तीन प्रतिभागियों को कैश प्राइज देकर किया जाएगा सम्मानित
एनएफसीआई हमीरपुर में नेशनल कलरी इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट में अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के विभाग अध्यक्ष पुनीत बंटा ने की। यह कलरी इवेंट तीन चरण में आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट का तीसरा चरण फाइनल होगा और यह जालंधर में आयोजित किया जाएगा। इस तरह का यह कार्यक्रम इंडिया के 20 संस्थानों में आयोजित किया जा रहा है। इन सभी संस्थाओं से तीसरे चरण में दाखिल होने वाले अभ्यर्थियों का फाइनल मुकाबला जालंधर में होगा। फाइनल में विजेता रहने वाले तीन प्रतिभागियों को कैश प्राइज दिए जाएंगे। एक्सपोजर विजिट के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पहले राउंड से 40 फ़ीसदी अभ्यर्थी पास होकर दूसरे राउंड में पार्टिसिपेट करेंगे। दूसरे राउंड से चयनित होने वाले प्रतिभागी फाइनल में पहुंचेंगे तथा जालंधर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
एनएफसीआई हमीरपुर की ब्रांच मैनेजर वनिता कुमारी ने बताया कि पूरे इंडिया के 20 होटल मैनेजमेंट संस्थानों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को इंडस्ट्री का एक्सपोजर विजिट मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले राउंड से 40 फ़ीसदी प्रतिभागी दूसरे राउंड में प्रवेश करेंगे और तीसरा राउंड अंतिम राउंड होगा तथा यह जालंधर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फाइनल तक पहुंचने वाले सभी भी संस्थाओं के प्रतिभागी जालंधर में आयोजित फाइनल मुकाबले का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा।