केंद्रीय मंत्री ने कहा की बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजयदशमी पर्व पर वह समस्त देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजयदशमी पर्व पर वह समस्त देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक इस त्यौहार पर वह देशवासियों के उज्जवल भविष्य और खुशहाल जीवन की कामना करते हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के बहुत सारे हिस्सों में विजयदशमी से पहले रामलीला का मंचन किया जाता है जो एक तरह से हमारे नई पीढ़ी को हमारे सदियों पुरानी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों में अभी भी 100 से अधिक रामलीलाओं का मंचन किया जाता है हमारे प्रदेश में भी कई जगहों पर रामलीला नाटकों का मंचन किया जाता है पर कई जगह धीरे-धीरे लोग रामलीला मंचन में दिलचस्पी कम दिख रहे हैं जो चिंता का विषय है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी रहना चाहिए बल्कि उनकी संख्या को बढ़ाना चाहिए ताकि हमारे भविष्य के फूल अपने शानदार और सम्पन्न विरासत से वाकिफ़ हो सकें।