धमकी भरे ईमेल के बाद उपायुक्त कार्यालय परिसर को किया खाली

धमकी भरे ईमेल के बाद उपायुक्त कार्यालय परिसर को किया खाली

उपायुक्त हमीरपुर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर शुक्रवार सुबह करीब 11ः33 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पूरा प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। ईमेल का पता चलते ही मिनी सचिवालय में सायरन बजाकर सभी को अलर्ट कर दिया गया और पूरे मिनी सचिवालय को तुरंत खाली कर दिया गया।

 ऐहतियात के तौर पर और आपात परिस्थितियों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उपायुक्त कार्यालय परिसर की सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अपने कार्यों के सिलसिले में मिनी सचिवालय पहुंचे आम लोग भवन के बाहर खुले स्थान पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस का क्यूआरटी दल और बचाव दल हरकत में आ गए तथा खोजी कुत्तों एवं आधुनिक उपकरणों के साथ पूरे मिनी सचिवालय में तलाशी अभियान चलाया गया।

 मिनी सचिवालय के सभी कमरों और आसपास के स्थानों की गहन तलाशी के बाद ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय में प्रवेश किया।

 उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि आधिकारिक ईमेल आईडी पर ईमेल का पता चलते ही पुलिस को सूचित किया गया और तुरंत मिनी सचिवालय को खाली कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आपात परिस्थिति के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार मिनी सचिवालय को खाली करवाया गया तथा पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही सभी शाखाओं में कार्य पुनः आरंभ किया गया।