विधायक इंद्रदत्त लखनपाल बड़सर व बिझड़ी अस्पताल में डोनेट करेंगे आधुनिक ऑटो मल्टी एनालाइजर मशीने!

विधायक लखनपाल अपने जन्मदिन पर बड़सर की जनता को देंगे तोहफा

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल बड़सर व बिझड़ी अस्पताल में डोनेट करेंगे आधुनिक ऑटो मल्टी एनालाइजर मशीने!

जिला हमीरपुर की  बड़सर विधानसभा में स्तिथ सिविल अस्पताल बड़सर व बिझड़ी में मरीजों को अब  जल्द ही विभिन्न टैस्टों की निशुल्क सुविधा मिलेगी! लोगों को बड़सर में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सके इसके लिए अपने जन्मदिन के अवसर पर 27 अक्टूबर को स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल अस्पताल  को  लाखों रूपये की मशीने डुनेट करेंगे! अस्पतालो में आधुनिक तकनीक से लेस मल्टी ऑटो मशीने स्थापित होने से क्षेत्र की जनता को जहां एक साथ विभिन्न टैस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी वहीं इन मशीनों से मात्र 5 मिली ग्राम खून  से 40 पारामीटर पर एक साथ जाँच हो सकेगी जिससे मरीजों को दोहरी सुविधा मिलेगी! गौरतलब है कि बड़सर अस्पताल में सभी टैस्टों की सुविधा का अभाव होने के चलते मरीजों को  निजी लैवों में टैस्ट करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है! जनता को बेहतर स्वस्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए अब विधायक लखनपाल ने बड़सर अस्पताल को मल्टी ऑटो एनालाइजर मशीन डुनेट करेंगे! इस   आधुनिक मशीन की खासियत यह है कि इस के रिजल्ट सटीक होते है और कम समय में रिपोर्ट देती है! मल्टी ऑटो एनालाइजर मशीन के माध्यम से अस्पताल पंहुचने बाले मरीजों के किडनी फंक्शन, लीवर फंक्शन,यूरिक एसीड, कालेस्ट्राल, ब्लड शुगर, थायरायड समेत कुल 40 टैस्ट एक साथ  हो सकेंगे! वहीं सीएचसी बिझड़ी में सेल काउंटर मशीन की कमी भी अब दूर होने बाली है यहां के लिए भी विधायक लखनपाल इसी दिन आधुनिक मशीन डुनेट करेंगे! अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में सेल काउंटर मशीन भी जल्द उपलब्ध होगी  । इस मशीन से विभिन्न जांचें करने में काफी सुविधा मिलेगी। बता दें कि सीएचसी  अस्पताल बिझड़ी के पैथोलॉजी विभाग में काउंटिंग मशीन उपलब्ध होने से प्लेट्सलेट्स, हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी और आरबीसी आदि जांचें सेल काउंटिंग मशीन के जरिए अब आसानी से हो सकेंगी। साथ ही मरीजों को जल्दी जांच रिपोर्ट भी  उपलब्ध होगी।