राजकीय उच्च विद्यालय ब्राहलडी में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही उत्साह, उमंग और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा रहे। उनके विद्यालय पहुंचने पर पूरे क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्य अध्यापिका सीमा शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने द्वार से स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को मंच तक ले गए। मंच पर पहुंचने पर मुख्य अध्यापिका एवं स्टाफ द्वारा डॉ. वर्मा को टोपी, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, मुख्य अतिथि की धर्मपत्नी डॉ. मणि वर्मा को भी शॉल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर आधारित एक अत्यंत प्रभावशाली नाटिका का मंचन किया, जिसमें बच्चों ने समाज को जागरूक करने का सुंदर संदेश दिया।
अपने प्रभावशाली संबोधन में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के छात्र देश के किसी भी हिस्से के बच्चों से पीछे न रहें, इसके लिए वर्तमान राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 100 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड में रूपांतरित किया गया है तथा पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम शुरू करने का निर्णय हिमाचल की शिक्षा प्रणाली को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों के कारण हिमाचल प्रदेश मात्र तीन वर्षों में शिक्षा गुणवत्ता में 21 में से 5वें स्थान पर पहुंच गया है।
उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जिनको इस बार पुरस्कार नहीं मिला, उन्हें निराश न होकर और अधिक मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने संदेश दिया—
“हमें अपना कर्म करना चाहिए और फल की इच्छा भगवान पर छोड़ देनी चाहिए। लंबी रात में वही सितारा ज्यादा देर तक चमकता है जो लगातार जलता रहता है। आप बच्चे हमारे भविष्य के सितारे हैं, आपकी चमक से ही भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा।”
उन्होंने विद्यार्थियों से अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में निरंतर परिश्रम कर सफल होने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में ग्राम पंचायत प्रधान अरविंद ठाकुर, वार्ड पंच मुकेश कुमार, सुमन लता, पुष्पा देवी, पूर्व प्रधान श्रीमती अमनजीत, कैप्टन बलदेव शर्मा, रिटायर्ड इंस्पेक्टर चुन्नी लाल शर्मा, अमरजीत, अमरनाथ शर्मा, सोमदत्त, राकेश कुमार, करमचंद, गुरजीत, सूबेदार जोगिंदर कुमार, रिटायर्ड मुख्याध्यापक यशवीर जम्वाल, रिटायर्ड प्रिंसिपल गोपाल शर्मा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल नालटी की प्रिंसिपल भारती कोंडल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, प्रेरणा और उत्साह भर गया।