बचत भवन में आयोजित बिजली महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया
उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के अन्तर्गत विद्युत,एसजेवीएनएल और ऊर्जा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हमीरपुर में बिजली महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बिजली महोत्सव कार्यक्रम में विद्युत क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्धियों को उजागर किया जा रहा है।
हमीरपुर (QNN)
शिल्पा शर्मा
उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के अन्तर्गत विद्युत,एसजेवीएनएल और ऊर्जा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हमीरपुर में बिजली महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बिजली महोत्सव कार्यक्रम में विद्युत क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्धियों को उजागर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश निरन्तर नई ऊचांईयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 8 वर्षों के कार्यकाल में विद्युत क्षेत्र में देश ने नए आयाम स्थापित किए हैं।
हमीरपुर के बचत भवन में आयोजित बिजली महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष रमेश सहित अन्य लोगो मौजूद रहे ।कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी, पीजीसीएल तथा एसईसीआई द्वारा विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के विषय में भी लघु फिल्में दिखाई गई।
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश को प्रगति के शिखर तक पहुंचाने के लिए हमें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा, जिसके लिए ऊर्जा संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचलप्रदेश में शत प्रतिशत गांवों का विद्युतीकरण किया जा चुका और प्रदेश की पूर्व सरकारों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऊर्जा उत्पादन की काफी संभावनाएं है जिसके बल पर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता हैं ।