अमृत महोत्सव पर प्रदर्शनियां लगाएंगे शिक्षक
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर बिझड़ी खंड में विभिन्न प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी जिसमें खंड के शिक्षा के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी । सभी स्कूल आज़ादी के संघर्ष व महत्व से जुड़े गीत तैयार करेंगे जिनका मूल्यांकन करके चयन होगा।
हमीरपुर (QNN)
शिल्पा शर्मा
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर बिझड़ी खंड में विभिन्न प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी जिसमें खंड के शिक्षा के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी । सभी स्कूल आज़ादी के संघर्ष व महत्व से जुड़े गीत तैयार करेंगे जिनका मूल्यांकन करके चयन होगा। इसन प्रदर्शनी में व्यावसायिक शिक्षा के तहत स्कूल सेक्टर आधार पर डाटा एकत्रित होगा। इसका बिझड़ी खंड में सालाना आय-व्यय व नामांकन , स्किल हब इनिशिएटिव,कुल ट्रेड व शुरुआती समय में ट्रेड,ट्रेड अनुसार विद्यार्थियों की संख्या आदि का विवरण स्कूलों से चित्रों सहित लिया जाएगा। शिक्षा के अधिकार अधिनियम, नई शिक्षा नीति,75 वर्षों में बड़सर उपमंडल के शिक्षा ढांचे में आए बदलाव, स्कूली परिणाम और मेरिट, स्कूलों के नामांकन का इतिहास व वर्तमान डाटा,बिझड़ी खंड के स्कूलों डिजिटल शिक्षा विकास का इतिहास, समग्र शिक्षा अभियान और मिड डे मील में किए गए कार्य, खेल व योग में खंड की उपलब्धियां व संरचना विकास का इतिहास व उपलब्ध सामग्री व खेल अनुदान,उपलब्ध खेल शिक्षकों की स्थिति, विद्यांजली व जनता द्वारा स्कूलों को दिए गए आर्थिक और सामग्री दान,जनसहयोग व जनता के दान से बने कमरों का डाटा , एन वसी सी, एन एस एस और स्काउंट एन्ड गाइड का इतिहास और नामांकन, यूनिट की स्थिति व गतिविधियों, सफलताओं का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए मिलने वाली सभी स्कॉलरशिप,आर्थिक सहायता और सरकारी योजनाओं के लाभ का इतिहास व लेखा-जोखा प्रदर्शनी में शामिल होगा । इस प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री व केंद्रीय खेल मंत्री करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता बिझड़ी खंड के प्रोजेक्ट अधिकारी देवेंद्र कुमार ने की और बीआरसीसी अजय शर्मा ने प्रदर्शनी हेतु विविध कमेटियों का गठन करवाया जिसमें बिझड़ी खंड के अनेकों शिक्षक व स्कूल प्रमुख को दायित्व दिए गए। बिझड़ी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में 70 स्कूल मुखिया उपस्थित थे।