पहचान संस्था परिसर में किया हवन यज्ञ
विशेष स्कूल की पहचान संस्था जोकि पिछले आठ सालों से अक्षम बच्चों को सक्षम बनाने का कार्य कर रही है। पहचान संस्था मानसिक और शारीरिक रूप से ग्रसित विशेष बच्चों के लिए कार्य कर रही है। बता दे कि अब पहचान संस्था को नजदीक केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से गांव सासन डाकघर झनियारा में शिफ्ट किया गया है । मंगलवार को संस्था के परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की अध्यक्षा चेतना शर्मा , स्टाफ सदस्य के साथ विशेष बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और विशेष बच्चों ने पूजा अर्चना की और भविष्य के लिए मंगल कामनाएं की गई।