रामचंद्र पठानिया ने दरब्यार स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार

कहा, हिमाचल के शैक्षणिक ढांचे में व्यापक सुधार कर रहे हैं मुख्यमंत्री

रामचंद्र पठानिया ने दरब्यार स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरब्यार का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई देते हुए रामचंद्र पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे में व्यापक सुधार के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाए हैं। इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आम परिवारों के बच्चों को भी बेहतरीन शिक्षा मिलेगी और वे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के साथ पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। रामचंद्र पठानिया ने कहा कि विद्यार्थियों को नशे से बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशव्यापी अभियान चलाया है। चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ के विरोध में वह स्वयं हर जिले में जाकर आम लोगों के साथ पैदल यात्राएं निकाल रहे हैं तथा लोगों से विशेष आह्वान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस मुहिम को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। रामचंद्र पठानिया ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील की तथा शिक्षकों एवं अभिभावकों से बच्चों पर नजर रखने का आग्रह किया। समारोह में विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने इन बच्चों को अपनी ओर से 8100 रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इससे पहले, प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और विद्यार्थियों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जबकि, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश बन्याल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नामदेव, कंजयाण पंचायत के प्रधान संदीप चौहान, दरब्यार पंचायत के उपप्रधान संजय राणा, बबली शर्मा, अभिषेक ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।