हिमाचल पैन्शनर संयुक्त संघर्ष समिति जिला इकाई हमीरपुर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के 18 संगठनों के संयुक्त संगठन की जिला हमीर पुर की बैठक डी एस ढटवालिया की अध्यक्षता में स्थान बस स्टैंड हमीरपुर में संपन्न हुई जिसमें जिला हमीरपुर की कार्यकारिणी का गठन आज हुए कार्यकर्ताओं की सहमति से और सभी अलग अलग विभागों और निगमों/बोर्डों के प्रतिनिधियों को सम्मान देते हुए किया गया जिसमें निम्न लिखित कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए, मनोहर लाल शिक्षा विभाग ,को कनवीनर रमेश रनौत शिक्षा ब होशियार सिंह पुलिस ,महासचिव यशवीर जमवाल शिक्षा, उप महासचिव देश राज भरवाल शिक्षा,अतिरिक्त महासचिव मनोहर लाल विद्युत,वित्त सचिव विनोद कुमार शर्मा लोकल अर्बन बॉडी,चीफ ऑर्गेनाइजर तिलक राज शर्मा पीडब्ल्यूडी, प्रैस सचिव राज कुमार हमीरपूरी कॉरपोरेट सेक्टर,ज्वाइंट सचिव एम एस पठानिया टूरीजम,राकेश पठानियां स्वास्थ्य,प्रदीप ठाकुर विद्युत,संयुक्त सचिव जगदीश चंद राजस्व,राजेश जल शक्ति विभाग,ऑर्गेनाईजर सचिव किशोरी लाल व सतीश कुमार एच आर टी सी, ओम प्रकाश पशु पालन,विजय ठाकुर स्वास्थ्य,मनोहर लाल पुलिस,एक्जीक्यूटिव मेंबर रत्न चंद,उधम सिंह,कुलदीप शर्मा,संतोष कुमार,कमल सिंह पटियाल, ए के कतना,प्रीतम कौशल,मेहर दीन ,
अशोक शर्मा,एडवाइजर पुरषोत्तम ठाकुर, परकाश ठाकुर, सी एस चंदेल,अजमेर ठाकुर इसके साथ ही सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने वर्तमान सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया की जब 28/11/2025 को हिमाचल पैन्शनर संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर के नेतृत्व में जो विधान सभा के सत्र के दौरान जो मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया था की विधानसभा सत्र के बाद एक सप्ताह के भीतर आपकी सभी 18 संगठनों की मुख्य सभी 14 डीमांडों के उपर सरकार और आपके प्रतिनिधियों के समक्ष आमने सामने बैठकर हल किया जाएगा। इसके बाबजूद मुख्यमंत्री ने एक स्वयंभू अचानक प्रकट हुए आत्मा राम गुट को मान्यता देकर पेंशनर का अपमान किया है इसकी घोर शब्दों मैं निंदा की जाती है और सुक्खू से यह अनुरोध किया जाता है की जिस संगठन को पूरे प्रदेश का समर्थन प्राप्त है यानी श्री सुरेश ठाकुर जी के नेतृत्व वाले संगठन से शीघ्र अति शीघ्र वार्ता करके पेंशनर की मांगों के ऊपर कोई उचित निर्णय लिया जाए अन्यथा पूरे हिमाचल प्रदेश के हर जिला से सरकार के प्रति धरने प्रदर्शन करके सरकार को जनता के बीच ले जाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे और सरकार की ना कामयाबी को जनता के सामने उजागर करेंगे।