भाजपा हमीरपुर द्वारा नादौन में वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने नादौन के स्थानीय गुरुद्वारे में माथा टेककर गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अदम्य साहस, शौर्य एवं सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
इससे पूर्व अनुराग सिंह ठाकुर का नादौन के इंदरपाल चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता विजय अग्निहोत्री, बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, भोरंज के पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान एवं पूर्व विधायिका कमलेश कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। अल्पायु में ही उन्होंने धर्म, सत्य और न्याय की रक्षा के लिए जो अद्वितीय साहस दिखाया, वह युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा। साहिबजादों ने अत्याचार के सामने झुकने के बजाय अपने प्राणों का बलिदान देकर यह सिद्ध किया कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा सर्वोपरि है। उनका यह त्याग केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की अमूल्य विरासत है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनवरी, 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों-साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। वीर बाल दिवस मनाने के पीछे इसका उद्देश्य देश के बच्चों और युवाओं को साहिबजादों के बलिदान से परिचित कराना है। उन्होंने कहा “मोदी सरकार ने साहिबजादों को सच्चा सम्मान देते हुए उनकी याद में वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। वर्षों तक डेरा बाबा नानक में करतारपुर साहिब को हमारे सिख भाई बॉर्डर के इस पार से दूरबीन से किसी तरह निहार कर रह जाते थे, मगर मोदी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर खुलवाया। जो काम कोई नहीं कर पाया था वो मोदी सरकार ने कर दिखाया। अफगानिस्तान में युद्ध के दौरान वहाँ से गुरु ग्रंथ साहिब जी को भारत लाने हेतु विशेष प्रबंध किए गए। हमारी सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्म के नाम पर मारे जा रहे अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैन और अन्य भाइयों को भारत की नागरिकता देने के लिए सीएए कानून बनाया। पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हमारे सिख भाइयों को भी इसका लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में सिख धर्म के महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ते हुए पंज तख्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। ये ट्रेन महाराष्ट्र के नांदेडमें हुजूर साहिब से शुरू होकर पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, अमृतसर के हरिमंदिर साहिब होते हुए दमदमा साहिब तक सभी 5 तख्तों को जोड़ती है।"
इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के दूरदराज़ और दुर्गम क्षेत्रों तक सड़कों का जाल बिछाकर ऐतिहासिक कार्य किया। इन सड़कों ने पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं तक त्वरित पहुंच, शिक्षा के बेहतर अवसर और व्यापार एवं स्वरोजगार के नए आयाम खोले। सड़कें केवल संपर्क का माध्यम नहीं, बल्कि विकास, समृद्धि और बेहतर भविष्य की आधारशिला हैं।
अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति अब केवल युवा पुरुषों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवा महिलाओं में भी इसका फैलाव हो रहा है, जो अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि नशे में पकड़े गए युवाओं पर ही कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि नशे के सौदागरों, तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही सीमाओं को भी इतना सख्त किया जाना चाहिए कि नशीले पदार्थ राज्य में प्रवेश ही न कर सकें, तभी इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री अजय रिंटू, जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, जिला भाजपा पदाधिकारी अश्विनी गांधी, रजित भारती एवं दीक्षित गौतम, नादौन मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया, बड़सर मंडल के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री, प्रगुण गौतम सहित अनेक वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।