मैरिट के आधार पर एमबीबीएस में एडमिशन लेने पहुंचे छात्र-छात्राएं

मैरिट के आधार पर एमबीबीएस में एडमिशन लेने पहुंचे छात्र-छात्राएं

डा. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में नीट की परीक्षा पास कर चुके हिमाचल के युवाओं को मैरिट के आधार पर एमबीबीएस में दूसरे दिन भी एडमिशन लेने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे है। डा. राधा  कृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में 102 सीटों के लिए दो दिन के एडमिशन दौर में 94 सीटों पर छात्रों ने एडमिशन ले ली है। दो दिन चलने वाले एडमिशन दौर में पहले  दिन सोमवार को 78 छात्रों का मेडिकल होने के साथ ही प्रमाण पत्रों की जांच की गई है। जबकि मंगलवार को 16 छात्रों का मेडिकल होने के साथ ही प्रमाण पत्रों की जांच की गई है।

बता दे कि  ऑल इंडिया लेवल की 17 सीटें के लिए काउंसिलिंग के दूसरा चरण जाे कि 20 से लेकर 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। वहीं  हिमाचल की 102 सीटों में से 94 छात्रों ने एडमिशन ले ली है जबकि 8 सीटों को भरने के लिए 1 सिंतबर से 4 सितंबर को दूसरे चरण की काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

डा. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में नीट की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को एमबीबीएस की 102 सीटों के लिए दो दिन एडमिशन प्रक्रिया चला है जिसमें कि पहले दिन 78 छात्रों ने एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली है , दूसरे दिन 16 छात्रों में एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली है जबकि शेष की चल रही है ।

- डा. रमेश भारती प्रचार्य डा. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर।