राहुल चौहान ने संभाला नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार
31 मार्च से पहले पहले सभी वॉर्डबंदी को दिया जाएगा अंजाम, सफाई और विकाश के कार्यों की रूप रेखा भी जल्द होगी तैयार
एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल लिया। वह नगर निगम हमीरपुर के पहले आयुक्त बने हैं। बता दे कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में उन्हें निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए थे। वरिष्ठ एचएएस अधिकारी राहुल चौहान अभी जिला हमीरपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के पद पर तैनात हैं और जिला के उपायुक्त अमरजीत सिंह के 31 जनवरी तक ट्रेनिंग पर मसूरी जाने के उपरांत कार्यवाहक उपायुक्त के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।
वहीं नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राहुल चौहान अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 31 मार्च से पूर्व नगर निगम के तहत बनाए जाने वाले सभी वार्डो की वार्डबंदी को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के तहत अब सफाई और विकाश कार्यों की रूप रेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के बनने बाद अब नगर परिषद के हाउस की बैठके नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए नगर निगम में भी पूर्व की भांति ही कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे।