भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आज शिमला में चक्कर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में विकसित भारत – जी-राम-जी योजना पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लिया। यह कार्यशाला केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी विकसित भारत परिकल्पना के अंतर्गत ग्रामीण रोजगार, आजीविका संवर्धन और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु आयोजित की गई थी।
इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए जिला हमीरपुर से राकेश ठाकुर के साथ-साथ जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर तथा जिला कार्यालय सचिव होशियार सिंह ठाकुर को भी नामांकित किया गया था। कार्यशाला के दौरान योजना के उद्देश्य, स्वरूप और जमीनी स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला में बताया गया कि विकसित भारत – जी-राम-जी योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना, स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग करना तथा युवाओं और श्रमिकों को स्थायी आजीविका से जोड़ना है। योजना के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था, तकनीकी निगरानी और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
मीडिया को जारी एक बयान में राकेश ठाकुर ने कहा कि विकसित भारत – जी-राम-जी योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों में विकास को गति देने के साथ-साथ रोजगार सृजन का मजबूत माध्यम बनेगी और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसके लाभों से जुड़ सकें। कार्यशाला के माध्यम से संगठनात्मक समन्वय को मजबूत करने और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का स्पष्ट संदेश दिया गया।