दिल्ली व हरिद्वार रूटों पर दौड़ी बीएस - 6 की बसें

दिल्ली व हरिद्वार रूटों पर दौड़ी बीएस - 6 की बसें

हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने बीएस 6 बसों को दिल्ली व हरिद्वार रूटों पर भेजना शुरू कर दिया है, ताकि यात्रियों को लंबी दूरी के रूटों पर निगम की बसों की बेहतर सुविधा मिल सके। हमीरपुर डिपो में फास्ट टैग की खेप पहुंचते ही निगम की नई बसें  बाहर के रूटों पर दौड़ना शुरू हो गई हैं। दिल्ली व हरिद्वार रूटों पर जाने वाले यात्रियों ने भी नई बसें शुरू होने से राहत की सांस ली है। हमीरपुर डिपो ने बीएस 6 बसों को दिल्ली व हरिद्वार रूटों पर चलाना शुरू कर दिया है। दिल्ली व हरिद्वार रूट के यात्री अब बीएस 6 बसों में सफर का लुप्त उठा सकेंगें। हमीरपुर डिपो को बीएस 6 की 47 सीटर दस बसें और 28 सीटर की दो बसें दी गई हैं। ऐसे में 47 सीटर बसें दिल्ली व हरिद्वार रूट पर ही चलेगी। जबकि 28 सीटर बसों को शिमला, मंडी व मनाली रूट पर चलाया जा रहा है।

बीएस-6 बसों में यह है सुविधा।
निगम की बीएस-6 बसें जीपीएस से लैस हैं। इसमें एक आपातकालीन रैड बटन की भी सुविधा है, अगर कोई यात्री सफर के दौरान असुरक्षित महसूस कर रहा है, तो वह इस रैड बटन को दबा सकते हैं। इसके अलावा बीएस 6 बसों की हरेक सीट पर मोबाइल को चार्जिंग की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है ।

हमीरपुर डिपो की बीएस-6 बसें दिल्ली व हरिद्वार रूटों पर चलाई जा रही हैं। फास्ट टैग मिलते ही बसों को प्रदेश के बाहर के रूटों पर भेजना शुरू कर दिया है। दिल्ली व हरिद्वार रूटों पर अब नई बसें ही चलाई जाएंगीं।
विवेक लखनपाल ,उपमंडलीय प्रबंधक,  हिमाचल पथ परिवहन निगम  ।