वयोवृद्ध मेडल विजेता भूतपूर्व सैनिक के खिलाफ सुजानपुर पुलिस की गुंडागर्दी' करने पर उपायुक्त को सौपा शिकायत पत्र
उपमंडल सुजानपुर के गांव टिक्कर के वयोवृद्ध मेडल विजेता भूतपूर्वक सैनिक के परिजनों ने उपायुक्त हमीरपुर को सुजानपुर पुलिस के खिलाफ शिकायत पत्र सौपा । शिकायत पत्र में भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों ने उपायुक्त से दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाने की मांग की । उन्होंने शिकायत पत्र में बताया कि 29 सितंबर की आधी रात सुजानपुर पुलिस स्टेशन के चार पुलिसकर्मी और गांव के कुछ लोग ज्ञानचंद के घर के बाहर धाक लगाकर बैठे हुए थे। भूतपूर्व सैनिक ज्ञानचंद जब लगभग आधी रात को पानी पीने के लिए घर से बाहर निकले तो चार पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। पुलिस वालों ने उनको लातों से मारा और उनको जमीन पर गिरा दिया गया और उनकी बॉडी के महत्वपूर्ण हिस्सों और सर पर अपने जूते के प्रहार किया और उनको पैर से पकड़ कर पूरे आंगन में घसीटा और घर के अंदर घुस गए और घर के अंदर की चीजों को यहां वहां फेंक दिया।
उपायुक्त हमीरपुर से मिलने आए परिजनों ने बताया किपुलिस वालों ने उनको धमकाया और घर खाली करने को कहा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है लेकिन भूतपूर्व सैनिक ज्ञानचंद इस घटना से सदमे में है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा करती है लेकिन यहां पुलिस ने कानून को हाथ में लेकर यह कुक्कृत्य किया है। यह हिमाचल को शर्मसार करने वाली घटना है ऐसी घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।